छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, रेत के 7 हाइवा एवं खनिज मिट्टी ईंट के 3 ट्रेक्टर जब्त…

जांजगीर चांपा। जिला खनिज उड़नदस्ता की टीम ने अवैध खनन व परिवहन करने के मामले में आज बड़ी कार्रवाई की है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन करने वाले वाहनों की सघन जांच की गई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

गौरतलब है कि हमने ठेका समाप्त होने के बाद भी रेत का बड़ी मात्रा में अवैध परिवहन और खनन करने संबंधी खबर प्रमुखता से दिखाई थी। सीजी लाइव न्यूज़ में खबर चलने के बाद जिला खनिज उड़नदस्ता की टीम ने आज ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। टीम ने जांजगीर तहसील अंतर्गत हथनेवरा बाईपास में खनिज रेत के अवैध परिवहन कर रहे 4 हाइवा वाहन को जब्त कर कलेक्टोरेट में सुरक्षार्थ रखा है। ठीक उसी प्रकार पामगढ़ तहसील अंतर्गत खनिज रेत के अवैध परिवहन कर रहे 3 हाइवा वाहन एवं खनिज मिट्टी ईंट के अवैध परिवहन कर रहे 3 ट्रेक्टर वाहनों को जब्त कर थाना पामगढ़ में सुरक्षार्थ रखा गया है । सभी वाहनों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 , खान और खनिज (विकास एवं विनियमन ) अधिनियम 1957 के तहत कार्यवाही की गई है । कलेक्टर के निर्देश में जिले के अवधि समाप्त हो चुके खोरसी, देवरी, तनौद, देवरघटा, भोगहापारा रेत खदानों की भी सघन जांच की गई, जिसमे सभी जगह खनन कार्य बंद पाया गया। इस कार्रवाई में आदित्य मानकर (खनिज निरीक्षक ), पीडी. जाड़े (प्रभारी खनिज निरीक्षक ), संजीव कुमार थवाईत (खनिज सिपाही ), सावंत सूर्यवंशी आदि शामिल रहे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles