छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाधार्मिकबिलासपुर

कबीरपंथी और अहिंसावादी डॉ. महंत के छत्तीसगढ़िया बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत करना अनुचित – इब्राहिम मेमन …

img 20240406 wa00086390777095888761907 Console Corptech

जांजगीर चांपा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मो. इब्राहिम मेमन ने डॉ. चरणदास महंत के छत्तीसगढ़िया बयान का हो रहे विरोध पर कहा कि वे कबीरपंथी और सदैव से अहिंसावादी रहे हैं। भाजपा के लोग छत्तीसगढ़ी ठीक से समझते नहीं है, जिसके चलते उनके छत्तीसगढ़िया कहावत वाले बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत कर विरोध किया जा रहा है, जो अनुचित है।

उन्होंने डॉक्टर महंत के खिलाफ हुई एफआईआर की निंदा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति बहुत ही मजबूत है। यह देखकर भाजपा घबरा गई है, जिसके चलते इस तरह का प्रपंच किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी मैजिक अब खत्म हो गया है। देश में गरीबी, बेरोजगारी, भूखमरी, महंगाई की समस्या गंभीर हो गई है। इस ओर ध्यान देने की जहमत भी बीजेपी नहीं उठा रही है। इन सब ज्वलंत समस्याओं से देश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है। इस चुनाव में देश की जनता भाजपा को सबक अवश्य सिखाएगी।

Related Articles