Uncategorized

उद्योग विभाग में पंजीकृत नहीं है कृष्णा इंडस्ट्रीज,आरटीआई से हुई मामला उजागर …

img 20240531 wa00087714922108437354493 Console Corptech

जांजगीर-चांपा/बहेराडीह में स्थापित कृष्णा इंडस्ट्रीज और नारायण इंडस्ट्रीज का जिला ब्यापार व उद्योग केंद्र में पंजीकृत नहीं है। मामला उजागर आरटीआई से हुई है। जबकि उद्योग विभाग के बिना अनुमति का उद्योग संचालित होना अपने आप मे अवैधानिक है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इस संबंध में केंद्रीय श्रमिक संगठन के जिलाध्यक्ष चूड़ामणि राठौर ने बताया कि 16 मई को चाम्पा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सिवनी की भूमि पर सालों से संचालित कृष्णा इंडस्ट्रीज और नारायण इंडस्ट्रीज बहेराडीह का आरटीआई के तहत जिला ब्यापार व उद्योग केंद्र से यह जानकारी मांगी गई थी कि उक्त दोनों उद्योग का पंजीयन कब हुआ किस प्रयोजन के लिए किया गया है। जिसका जवाब 29 मई को विभाग ने आरटीआई के तहत यह जानकारी दी है कि आवेदक द्वारा बताए गए पते पर स्थापित कृष्णा इंडस्ट्रीज एवं नारायण इंडस्ट्रीज नाम की कोई इकाई इस कार्यालय में पंजीकृत नहीं है। विभाग द्वारा आरटीआई के तहत दी गई चौकाने वाली जानकारी सामने आई है। विभाग से मिली इस तरह की जानकारी से महामहिम राष्ट्रपति समेत प्रधानमंत्री, महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री, पर्यावरण मंत्री, कमिश्नर और कलेक्टर को लिखित रूप में अवगत कराई जाएगी। जबकि ग्रामीणों के शिकायत के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली को चाम्पा एसडीएम द्वारा कलेक्टर को प्रस्तुत प्रतिवेदन की भेजी गई जानकारी में उल्लेख किया गया है कि कृष्णा इंडस्ट्रीज और नारायण इंडस्ट्रीज चाम्पा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सिवनी में संचालित है। जो तीन ब्यक्ति के नाम पर दर्ज है। जहाँ दिन रात कई तरह की पत्थरों की पिसाई का काम किया जा रहा है। इंडस्ट्रीज के प्रदूषण से परेशान ग्रामीणों ने इंडस्ट्रीज को गांव से तत्काल हटाने की मांग किया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

गेट के सामने बोर्ड नहीं लगा बोर्ड – रिहायशी इलाके में नियम विरुद्ध संचालित इस इंडस्ट्रीज के गेट पर किसी तरह की कोई बोर्ड नहीं लगाई गई है। उक्त इंडस्ट्री के विरुद्ध राष्ट्रपति को 11 बिंदुओ पर दुबारा शिकायत भेजी गई है। वहीं फैक्ट्री मालिक द्वारा ग्रामीणों की आवाज को हर प्रकार से दबाने की कोशिश किया जा रहा है।

Related Articles