खरसियाछत्तीसगढ़जांजगीर चांपारायगढ़रायपुरसक्ती

मॉर्निंग वॉक क्रिकेट परिवार के बैनर तले आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता सीपीएल में अभी से विवाद…

चांपा। शहर के एकमात्र क्रिकेट मैदान भालेराय में कल 5 दिसंबर से आयोजित होने वाले सीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में शुरू होने से पहले ही विवाद शुरू होने लगा है। बताया जा रहा है अयोजन संबंधी बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय का पालन नहीं करना प्रतियोगिता के अयोजन पर ऊंगली उठ रही है

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

सूत्रों का कहना है कि बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि यह आयोजन मॉर्निंग क्रिकेट परिवार का होगा। अयोजन का खर्च परिवार के सदस्यों से वहन किया जाएगा। प्रति सदस्य से 1100 रुपए लिया जाएगा एवं किसी बाहरी टीम का प्रवेश वर्जित रहेगा। इस प्रकार 66 सदस्यो से 6 टीम बनी और टीम के कप्तान जो बनेंगे 2500 रुपए देना होगा। प्रथम पुरस्कार 21000 रुपए, द्वितीय पुरुस्कार 15000 रुपए होगा। इसके बावजूद बाहरी टीम को प्रवेश दिए बिना टूर्नामेंट का नाम सीपीएल और इनाम की राशि लेकर प्रतिष्ठित परिवार की स्मृति का नाम देना, जो विवादो को जन्म देते हुए आपसी मतभेद का कारण बन रहा है। विवाद का मुख्य जड़ अगर किसी व्यक्ति विशेष से चंदा लेना ही था तो पूरे शहर या जिले के लिए ओपन टूर्नामेंट क्यों नहीं रखा गया

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles