जर्जर सिवनी-कोरबा रोड की मरम्मत कर खानापूर्ति, पहले से और बदतर हुई सड़क, कांग्रेसी नेता भी भूले, दिए थे उग्र आंदोलन की चेतावनी …
चांपा। सिवनी-कोरबा रोड मुख्य मार्ग वार्ड नम्बर 22 तिलक नगर के सामने खराब, जर्जर, सड़के, गड्ढों की दयनीय स्थिति को अवलोकन व उच्चाधिकारियों को जगाने का कार्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी चाम्पा शहर के तत्वावधान में और जांजगीर चाम्पा विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में किया गया था। PWD विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा 1 सफ्ताह में रोड़ को बनाने का आश्वासन दिया गया था। आंदोलन के दूसरे दिन सिर्फ 2 से 3 घन्टा जेसीबी से मलबा पाटकर दिखावे के लिए कार्य किया गया लेकिन अब सड़क की स्थिति पहले से बदतर हो गयी है।
लगता है आंदोलन के बाद भी चांपा के अधिकारियों को कोई मतलब नही है। सड़क को लेकर ऐसा लगता है कि उन्हें किसी बड़ी घटना का इंतजार है। फिर उनको सायद होश आये। इसी तरह लगता है कि दिखावे के लिए कांग्रेस के नेताओ ने सिर्फ आंदोलन किया था। तभी तो 1 सप्ताह के भीतर सड़क की हालत नही सुधरेगी तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। शायद ये भी उन अधिकारियों द्वारा चेतावनी देकर भूल गए है। इधर, आमजन बदतर सड़क में जान जोखिम में डालकर आवागमन करने मजबूर है।