जांजगीर-चांपा। बिलासपुर रेलवे डिविजन पर नई लाइन जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसके चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है। 5 से 10 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौरनर्मदा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। 5 से 11अक्टूबर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-विलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। 5 से 9 अक्टूबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। 5 से 11अक्टूबर से भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी 5 से 1o अक्टूबर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस कैंसिल कर दी गई है। 5 से 11 अक्टूबर तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है। 5 से 9 अक्टूबर तक बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया है। 5 से 10 अक्टूबर तक रीवा सेचलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। 7 और 9 अक्टूबर को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है। लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस- दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस भी कैंसिल। 5, ৪ और 10 अक्टूबर को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी। 7 और 10 अक्टूबर को लखनऊसे चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। 8 व 11अक्टूबर को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथएक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। 8 अक्टूबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। 5 और 9 अक्टूबर को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। 6 और 8 अक्टूबर को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है। 7और 9 अक्टूबर को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस और दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस इस दिन नहीं चलेंगी। 6 अक्टूबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है। 7अक्टूबर को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। 5 अक्टूबर को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है। 5 अक्टूबर को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। 5 से 11 अक्टूबर तक चिरमिरी से चलने वाली ০৪269 चिरिमिरी-चंदिया रोड पैसैंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी। 5 से 11अक्टूबर तक चंदिया रोड से चलने वाली ০৪270 चंदिया रोड-चिरमिरी-पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी। 5, 8 और 10 अक्टूबर को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी। 5, 8 व 10 अक्टूबर को अनुनपुर से चलने वाली 05756 अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन कैंसिल रहेगी। 5 से 10 अक्टूबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल को कैंसिल कर दिया गया है। 5 से 11 अक्टूबर तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन को कैंसिल किया गया है।
Check Also
Close