Uncategorized

शादी का झांसा देकर शोषण करने वाले आरोपी गिरफ्तार…

img 20250323 wa0050914990521487346194 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले की चांपा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी का नाम देवेश कुमार खरे है, जो ग्राम हीर्री, पामगढ़ का निवासी है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

मामले की जानकारी के अनुसार, आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए पीड़िता से दोस्ती की और उसका मोबाइल नंबर लेकर उससे लगातार संपर्क में रहने लगा। बातचीत के दौरान आरोपी ने पीड़िता से नजदीकियां बढ़ाईं और शादी का झांसा देकर उसके साथ दैहिक शोषण किया। पीड़िता के विरोध के बावजूद आरोपी तीन महीने तक लगातार इस अपराध को अंजाम देता रहा। जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव डाला, तो आरोपी ने उससे गाली-गलौज की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।पीड़िता की शिकायत पर चांपा थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 87, 64(2), (ड) 296, 351(3), और 115(2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में टीम ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार किया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता (थाना प्रभारी चांपा), सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह, महिला प्रधान आरक्षक पुष्पलता साहू, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, और आरक्षक डी.के. साहू व सुमंत कंवर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles