

चांपा। नगर में गणेश चतुर्थी का पर्व इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। नगर के विभिन्न इलाकों में गणेश जी की प्रतिमाएं विराजमान की गई हैं। इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन के पास स्थित शिवनगर में ॐकारा समिति द्वारा आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है।


इस पंडाल की सबसे खास बात यह है कि यह किसी पेशेवर कलाकार ने नहीं बनाया, बल्कि शिवनगर के बच्चों ने अपनी मेहनत और कल्पनाशक्ति से इसे तैयार किया है। पंडाल की संरचना पुराने मंदिर की झलक देती है, जिससे भक्तों को धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का अनुभव होता है।

स्थानीय नागरिकों और भक्तों का कहना है कि बच्चों के उत्साह और उनकी रचनात्मकता ने इस बार के गणेश उत्सव को और भी खास बना दिया है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बच्चों की भागीदारी से समाज में आपसी एकता और सहयोग की भावना को और मजबूती मिली है।
गणेश उत्सव के दौरान यहां प्रतिदिन पूजा-अर्चना, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। वहीं, भक्तजनों में इस अनोखे पंडाल को देखने के लिए विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।