

जांजगीर-चांपा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनारी में 10 नवम्बर को निःशुल्क साइकिल वितरण समारोह का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। जिसमें 24 छात्राएं लाभान्वित हुईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता, जनसेवक एवं हरि लीला ट्रस्ट के सचिव अमर सुल्तानिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आलोक पाण्डेय ने की। कार्यक्रम में सरपंच देवनारायण सिदार, जनपद सदस्य अनीता राजू लाठिया, विधायक प्रतिनिधि चंद्रमणि गढ़ेवाल एवं सरपंच प्रतिनिधि अंकित साव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर भाजपा नेता अमर सुल्तानिया ने कहा कि सशक्त बेटियाँ ही प्रगति का आधार हैं।

विद्यालय में सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य राहुल देव दिवाकर के स्वागत उद्बोधन के पश्चात अतिथियों ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए शासन की सरस्वती साइकिल वितरण योजना को बालिकाओं की शिक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमर सुल्तानिया ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि बेटियाँ जब सशक्त होंगी, तभी समाज सशक्त होगा। शासन की यह योजना न केवल छात्राओं को विद्यालय तक पहुँचने में सुविधा देती है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की राह पर अग्रसर करती है। उन्होंने छात्राओं को मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने का संदेश देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में कक्षा 9वीं की 24 छात्राओं — आस्था, छाया, गरिमा, रोशनी, सलीता प्रधान, संजना, आरती, प्रिया, साक्षी, आंचल, आराधना, बबीता, चंचल, दीक्षा, काजोल, किरण, निशा, पायल, प्राची, रितु, सुमन, तान्या, हिमांशी, आरती — को अतिथियों के करकमलों से साइकिल प्रदान की गई।

विद्यालय परिवार के शिक्षकों सुनीता राठौर, मनीषा गुप्ता, गरिमा पांडे, विवेक साव, राजेश तंबोली, मूरीतराम चंद्रा, आशीष देवांगन ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
मंच संचालन व्यायाम शिक्षक केशव चंद्र साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन राजेश तंबोली द्वारा किया गया।





