खरसियाछत्तीसगढ़

546 पीएम आवास पूर्ण और 419 प्रक्रियाधीन, स्वच्छता के प्रति भी मिली प्रत्येक वर्ष प्रशस्ति…

खरसिया। गुरुवार को नगर सरकार के 3 वर्ष पूर्ण हुए इस अवसर पर स्वच्छता के प्रति सजग एवं गरीबों की हितैषी नगर सरकार ने नगर वासियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए नगर विकास के अपने संकल्प को दोहराया।

mahendra 2 Console Corptech

वहीं कांग्रेस के युवा-वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा ने कहा कि विपक्ष पीएम आवास के नाम पर राजनीति करना चाहता तो है, परंतु उन्हें पता नहीं कि 2017 से ही पीएम आवास प्रारंभ हुए और 17 से लेकर 19 तक देश, प्रदेश और नगर में उन्हीं का शासन रहा। तब भी उन्होंने मात्र 312 आवास ही पूर्ण किए, जबकि कोरोना काल का ग्रहण लगने के बावजूद वर्तमान नगर सरकार के द्वारा इन 3 वर्षों में 15 करोड़ 14 लाख रुपए स्वीकृत कर 546 पीएम आवास पूर्ण कर लिए हैं। वहीं 419 पीएम आवास प्रारंभ किए जा रहे हैं। वहीं पालिकाध्यक्ष राधासुनील शर्मा ने कहा कि मूलभूत समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सर्वप्रथम नगर के प्रत्येक गली मोहल्ले में सड़क निर्माण और तालाबों की साफ-सफाई के साथ नगर सरकार ने इन 3 वर्षों में स्वच्छता के प्रति केंद्र से भी प्रशस्ति प्राप्त की है। इस अवसर पर सीएमओ सहित सभी कर्मचारियों और वार्ड पार्षद तथा एल्डरमैन को उनकी कर्तव्यनिष्ठा के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

WhatsApp Image 2025 02 05 at 11.59.01 401584c4 Console Corptech

Related Articles