छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया 1 दिवसीय धरना …

चांपा। केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश खासकर मध्यम वर्ग चिंतित है। मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह में SBI/LIC जैसी सरकारी संस्थाओं के बेहद जोखिम भरे लेन देन और निवेश में भारत के निवेशकों LIC के 29 करोड़ पालिसी धारकों और SBI के 45 करोड़ खाता धारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। इसी परिपेक्ष में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्माननीय अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अर्जुन तिवारी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह के आदेशानुसार 6 फ़रवरी सुबह 10 बजे स्टेट बैंक के सामने धरना विरोध प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चाम्पा द्वारा किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech
IMG 20230206 WA0012 Console Corptech

भारी संख्या में कांग्रेसजन एकत्रित होकर केंद्र की गलत नीतियों का विरोध किया भारी संख्या में पुलिस जवान तैनात रहे।धरना प्रदर्शन में मुख्यरूप से पुरजोर विरोध पूर्व. विधायक मोतीलाल देवांगन,नपाध्यक्ष जय थवाईत, राजेश अग्रवाल, किशन सोनी, सुनील साधवानी, नागेंद्र गुप्ता, अखिलेश पांडेय, राजकुमार सोनी, पंकज शुक्ला, लता श्रीवास, अमरजीत सलूजा, समद बेग ने जमकर भड़ास निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित रहे पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, लौह शिल्पकार उपाध्यक्ष विश्णु विश्वकर्मा, सोसायटी अध्यक्ष किशन सोनी,जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू, उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, पार्षद नागेन्द्र गुप्ता गोविंद देवांगन, तमिन्द्र देवांगन, रंजन कैवर्त, एल्डरमेन राजकुमार सोनी, लता श्रीवास, इकबाल अंसारी, घनश्याम देवांगन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेसी, सत्यनारायण देवांगन, कृष्णाराव भूरे, उपकार सिंग ढिल्लो, समद बेग, भालचंद तिवारी, अखिलेश पांडेय, हेमंत सोनी, श्रीमती शांति सोनी, रामबाई स्वर्णकार, आसन दीवान, चंद्रदेव महंत, कस्तूतचंद देवांगन, अंजुम अंसारी, श्यामलाल देवांगन, किशोर भावनानी, मोहम्मद अली, रितेश शर्मा, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष चिंताराम राठौर, भागीरथी दुबे, दुर्गा कुरे, जीवन बंजारे, हसन कुरैशी, विजय नामदेव, गौतम चौहान, राजू देवांगन, आदर्श पांडेय, गजेंद्र देवांगन, कुंदन भाई, विनोद पांडेय रमेश बरेठ, राघवेंद्र भाई, अविनाश महंत, आदित्य बरेठ, संजय साधवानी, राम भाई, मुकेश साधवानी, गणेश विश्वास, इतवारी यादव, छबिलाल पटेल, बसंत भार्गव, सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्य. अध्यक्ष सुनील साधवानी व आभार भालचंद्र तिवारी ने किया।

Related Articles