रायगढ़। पुसौर के दुर्गा मंडप प्रांगण एवं अभिनव विद्या मंदिर में उत्कल ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में सामूहिक व्रतोपनयन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन श्रीराम नवमी महापर्व के अवसर पर 30 मार्च गुरूवार को किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी बटुओं से आशीर्वाद लेकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, वरिष्ठ कांग्रेसी दिलीप पांडेय, जिला पंचायत सदस्य आकाश मिश्रा, सुशील भोय, धमेंद्र उपाध्याय, नरेश तिवारी, ऋतेश थवाईत, विरेंद्र पंडा, किरण पंडा, देवेंद्र पटेल, कुंजराम पटेल, बैद्यनाथ पटेल, सेतकुमार सहित अन्य उपस्थित थे। सर्वप्रथम मंत्री उमेश पटेल के पुसौर आगमन पर उत्कल ब्राह्मण समाज और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात् मंत्री उमेश पटेल ने मुख्य आचार्य पंडित गुणनिधि सतपथी तथा वहां उपस्थित सभी बटुओं से मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने समाज के विप्रजनों द्वारा घोषित सामग्रियों को वहां उपस्थित बच्चों को पुरस्कृत किया। अंत में मंत्री उमेश पटेल ने महाभंडारा में शामिल होकर भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान उत्कल ब्राह्मण समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।