छत्तीसगढ़जांजगीर चांपारायगढ़

एसपी पहुँचे थाने के औचक निरीक्षण में, लापरवाही पर थानेदार व एएसआई हुए दंडित …

जांजगीर-चाम्पा। जांजगीर एसपी विजय अग्रवाल आज बम्हनीडीह थाने के औचक निरीक्षण में पहुँचे। निरीक्षण के दौरान कार्य मे लापरवाही बरतने पर उन्होंने थानेदार सुनीता नाग व एक एएसआई को दंडित किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

16 नवंबर को एसपी विजय अग्रवाल बम्हनीडीह थाने के औचक निरीक्षण में पहुँचे थे। उन्होंने लंबित अपराध व चालानों की समीक्षा की। साथ ही थाना परिसर में खड़े धारा 41 (1-4) जाफौ, दुर्घटना एवं चोरी के प्रकरणों में जब्त मशरुका का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। थाने में लंबित अपराध एवं चालान का अवलोकन करने पर पता चला कि थाने में 35 अपराध व 14 चालान लंबित है। थाने में एक निरीक्षक व दो एएसआई व 4 प्रधान आरक्षक की पदस्थापना होने के बाद भी निराकरण की स्थिति अत्यंत खराब है। जिन्हें 15 दिवस मे निराकरण के निर्देश दिये गए।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

थाना के अपराध क्रमांक 73/22 धारा 457,380 भादवि का अवलोकन किया गया जिसमें कायमी होने के एक माह उपरांत भी सूझ रिपोर्ट प्राप्त नहीं की गई है साथ ही संदेहियों से भी पूछताछ नहीं की गई है तथा व्हीसीएनबी से पुराने चोरों की भी तलाश नहीं की गई है। किसी भी संदेही का कथन नहीं लिया गया है। विवेचना में गंभीर लापरवाही बरतने के फलस्वरूप थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता नाग द्वारा जरायम रजिस्टर जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में गोश्वारा पूर्ण नहीं कर लापरवाही बरतने पर निंदा की सजा से दण्डित किया गया है।

Related Articles