छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

छत्तीसगढ़ कन्नौज रजक समाज सेवा समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण…

बलौदा। छत्तीसगढ़ कन्नौज रजक समाज सेवा समिति जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह ग्राम झलमला में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्राम निर्मलकर, प्रदेश अध्यक्ष रजक महासंघ छत्तीसगढ़, अध्यक्षता रामेश्वर निर्मलकर संभागीय अध्यक्ष कन्नौजे रजक समाज बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि गंगेयलाल निर्मलकर संभागीय महासचिव कन्नौजे रजक समाज बिलासपुर, लोक नारायण निर्मलकर संभागीय कोषाध्यक्ष कन्नौजे रजक समाज बिलासपुर ज्ञानसिंह निर्मलकर संभागीय संरक्षक कन्नौजे रजक समाज बिलासपुर महेश कर्ष संभागीय संरक्षक कन्नौजे रजक समाज बिलासपुर अमरनाथ निर्मलकर उपाध्यक्ष कन्नौजे रजक समाज बिलासपुर पुनी राम निर्मलकर संभागीय सचिव कन्नौजे रजक समाज बिलासपुर की गरिमयि उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजन किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

समारोह में ग्राम झलमला परीक्षेत्र मनहरर्ण निर्मलकर कुलेश्वर निर्मलकर दिनेश सिहानी एवम झलमला ग्राम के वरिष्ट समाज सेवी पदाधिकारीगण सदस्य गण एवं ग्राम के वरिष्ठ स्वजातीय बंधुओं और रसेड़ा परीक्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवी गोपाल निर्मलकर एवं स्वजाती बंधुओं कुटरा परीक्षेत्र के पदाधिकारी एवं मुलमुला एवं रसोटा परीक्षेत्र के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे। सर्वप्रथम ग्राम झलमला के संत गाडगे भवन में कार्यक्रम की शुरुआत संत गाडगे बाबा के पूजा अर्चना के पश्चात ग्राम के वरिष्ठ पदाधिकारियों सदस्ययो गण एवं जिला के पूर्व पदाधिकारियों के द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत श्रीफल गमछा एवम पुष्प हार से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी विश्राम निर्मलकर ने आशीर्वाद वचन के रूप में समाज में एक अच्छा संदेश एवम एक पहल के रुप में कहां कि हमारे परम आदरणीय सम्मानीय संत गाडगे बाबा जी की फोटो प्रतिमा अपने पूजा घर के स्थान पर रखें ताकि हमारे बच्चे भी संत गाडगे महाराज जी के संदेशों पर चलते रहे और उन्होंने समाज में बेटियों को विशेष रुप से पढ़ाने उच्च शिक्षा प्रदान करने एवं बच्चों को एक अच्छे व्यक्तित्व और विशेष रुप से घर की बेटियों द्वारा घर में प्रतिदिन दीप जलाने पूजा करने के लिए आग्रह किया ताकि जब वे विवाह होकर अपने ससुराल जाए और पूजा अर्चना करें दीप जलाए तो एक अच्छे घर और एक अच्छे परिवार के रूप में उस बेटी का परिचय हो ऐसे संस्कारवान देने के विषय में चर्चा करते हुए हमारे समाज के विकास के लिए अनेक से टिप्पणियों का उल्लेख किया । जिसका स्वागत सभी ने जोरदार तालियों के साथ किया । कार्यक्रम की गति को आगे बढ़ाते हुए जिला जांजगीर चांपा के नवनिर्वाचित समस्त पदाधिकारियों का श्विश्राम निर्मलकर एवं सभी मुख्य अतिथियों के समक्ष शपथ ग्रहण एवं पदभार ग्रहण करवाया गया जिसमें हमारे जांजगीर जिला में चौथी बार जिला अध्यक्ष के पद पर ईश्वरी कर्ष ग्राम नरियरा ने शपथ लिया एवं जिला सचिव के पद पर नयन भारती बरेठ अकलतरा एवं जिला कोषाध्यक्ष के पद पर पितरेश उजागर ग्राम पोड़ी दलहा सह सचिव के पद पर श्रवण निर्मलकर ग्राम झलमला जिला संरक्षक के पद पर रामआश्रय निर्मलकर दिनेश निर्मलकर गोविंद राम निर्मलकर अमरनाथ निर्मलकर झलमला उपाध्यक्ष के पद पर जितेंद्र निर्मलकर , ग्राम नरियरा उमेश निर्मलकर ग्राम महुदा, महेंद्र निर्मलकर ग्राम अमोरा संगठन सचिव के पद पर दुर्गेश निर्मलकर जी रसेड़ा अनिल निर्मलकर कोरबी किशोर निर्णेजक विधि सलाहकार के पद पर लव कुमार निर्णेजक ग्राम रसेड़ा प्रचार सचिव के पद पर सरोज निर्मलकर ने शपथ ग्रहण किया। सभी पदाधिकारियों के समक्ष वरिष्ठ पूर्व सचिव एवं समाजसेवी हरप्रसाद निर्मलकर भी उपस्थित थे । जिला मीडिया प्रभारी के पद पर लव कुमार निर्णेजक ग्राम रसेड़ा ने शपथ ग्रहण किया। ग्राम इसके पश्चात होने वाले आगामी कार्य एवम विकास कार्यों का चर्चा एवं स्वलपा हार ग्रहण करने के पश्चात कार्यक्रम समापन किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles