छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

ज्ञानोदय कॉलेज ऑफ एजुकेशन जांजगीर में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित, विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत…

जांजगीर चांपा। बीएड प्रशिक्षार्थी छात्राध्यापक – छात्राध्यापिकाओ के रचनात्मक पक्ष को निखारने एवं घर एवं महाविद्यालय के साज – सज्जा कौशल को बेहतर बनाने के उद्देश्य के लिए ज्ञानोदय कॉलेज ऑफ एजुकेशन जांजगीर मे रंगोली प्रतियोगिताअयोजित की गई। रांगोली में छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओ ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

रंगोली में भारतीय समाज, परिवार,पारम्परिक त्यौहार, पर्यावरण एवं सरकारी अभियानो का समावेश था । बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, अनेकता में एकता, दीपोत्सव, सर्वशिक्षा अभियान, जैसे सशक्त विषयों का चुनाव किया गया जिससे की छात्र – छात्रों में रचनात्म सृजन हो सकेl कार्यक्रम महाविद्यालय के संचालक डॉ. सुरेश यादव के निर्देशन में किया गया। संस्था के प्राध्यापिकाएँ -डॉ हेमा तिवारी, श्रीमती चंचला मिश्रा ने छात्र – छात्राओं का मार्गदर्शन किया। निर्णायक मण्डल में मूलचंद साव, शैलेंद्री बरेठ, मनहरन सूर्यवंशी ने प्रतिभागिओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान किया ,जिसमें बी. एड. द्वितीय वर्ष से प्रियंका, ताराचन्द आदित्य, चंचल राठौर प्रथम स्थान पर रहे l द्वितीय स्थान पर सुभद्रा सोनी, फ़रिश्ता, गीतिका सिदार रहींl तृतीय स्थान पर मुस्कान, शिवानी, गीताप्रसाद रहे। बी. एड. प्रथम वर्ष से भावना, समीक्षा, अर्जुन प्रथम स्थान पर रहे l द्वितीय स्थान पर दिप्ती, ज्योति रहीं l तृ पिंकी, माधवी, अर्चना तृतीय स्थान पर रहीं l

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles