

जांजगीर-चांपा। आगामी गणेश उत्सव पर्व को शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए मनाए जाने को लेकर आज दिनांक 21 अगस्त को पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन में यातायात शाखा परिसर में जिले के ट्रांसपोर्टरों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार ने की।


इस दौरान ट्रांसपोर्टरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सार्वजनिक मार्गों और स्थानों पर पंडाल अथवा स्वागत द्वार बनाकर यातायात में बाधा न डालें। वाहन में डीजे या लाउडस्पीकर लगाकर चलाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। यहां तक कि डीजे के लिए किराए पर गाड़ी देने पर भी रोक लगाई गई है।
एएसपी उदयन बेहार ने कहा कि यदि कोई भी नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो कोलाहल अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी और गाड़ी को राजसात कर लिया जाएगा। साथ ही वाहन चालकों को शराब सेवन कर वाहन न चलाने और मालवाहक वाहनों में सवारी न ढोने की सख्त हिदायत दी गई।बैठक में जिले के 35 ट्रांसपोर्टर शामिल हुए और सभी ने प्रशासन को नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया।