Uncategorized

चांपा में पोरा तिहार की रौनक, बाजारों में सजे जाता-पोला और नादिया-बैल …

img 20250822 wa00688384164511947522239 Console Corptech

चांपा। छत्तीसगढ़ के प्रमुख तिहार पोरा की तैयारियों के बीच चांपा सहित आसपास के बाजारों में रौनक बढ़ गई है। तीज से तीन दिन पहले मनाए जाने वाले इस त्यौहार के मद्देनज़र हमर चांपा चौक सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर मिट्टी के नंदी बैलों और खिलौनों की दुकानें सजने लगी हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पोला त्यौहार का किसानों के लिए विशेष महत्व है। इस दिन किसान अपने बैलों की पूजा करते हैं और उनसे खुशहाली व अच्छी फसल की कामना करते हैं। परंपरागत रूप से इस दिन बैलों से कोई काम नहीं लिया जाता, बल्कि उन्हें सजाकर सम्मान दिया जाता है।त्योहार बच्चों के लिए भी किसी उत्सव से कम नहीं होता। बच्चे मिट्टी के नंदी बैल, बर्तन और अन्य खिलौने खरीदकर खेलते हैं और त्योहार का आनंद उठाते हैं।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

बाजारों में इन दिनों मिट्टी के नंदी बैलों की बिक्री खूब हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार खरीदी का माहौल बेहतर है और लोग उत्साह के साथ पोला की तैयारियां कर रहे हैं।पोरा तिहार को लेकर गांव-शहर में उत्सव का माहौल है और बाजारों में पारंपरिक छटा देखते ही बन रही है।

Related Articles