छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
दिव्यांग सेवा केन्द्र ज्ञान मंदिर हटवारा चौक सोनारपारा चांपा में होगा संचालित…

जांजगीर चांपा। दिव्यांग सेवा केन्द्र ज्ञान मंदिर हटवारा चौक सोनारपारा चांपा में संचालित किया जाएगा। स्कूल समय पर दिव्यांगों से संबंधित समस्या लिख कर पत्र पेटी में डालेंगे और हर 15 दिवस में एक बार पत्र पेटी को खोला जाएगा।साथ ही पत्रों का अध्ययन कर समस्या कैसे दूर किया जा सकता है, इस विषय पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। और यथा संभव प्रयास किया जाएगा जिससे समस्या का समाधान हो सके। दिव्यांग सेवा केन्द्र प्रभारी गणेश सराफ एवं शिव कुमारी सोनी को मनोनीत किया गया है। सतीश कुमार सोनी, जय देव सोनी, द्वारिका प्रसाद सोनी एवं प्रदीप कुमार सराफ विशेष सलाहकार हैं, जो प्रत्येक 15 दिवस रोटेशन में अपना बहुमूल्य समय दिव्यांग सेवा केन्द्र में प्रदान करने को सहमति प्रदान किए हैं।