Uncategorized

सूर्या नर्सिंग कॉलेज में एड्स पखवाड़ा दिवस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया …

img 20241211 wa00568403628886410884907 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2024 की थीम  अपने अधिकार को समझिए, और सही रास्ता चुनिए  पर जिले की मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ स्वाती वंदना सिसोदिया एवम नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह बैस के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आज 11 दिसंबर को सूर्या नर्सिंग कॉलेज जांजगीर में एड्स पखवाड़ा दिवस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बी डी एम शासकीय अस्पताल के आई सी टी सी कॉउंसल्लर मनोज राठौर ने नर्सिंग के छात्रों को एच आई व्ही /एड्स हने के कारण और बचाव के सबंध में जानकारी प्रदान की गई, एन जी ओ नव आस्था सेवा समिति चाम्पा की कार्यक्रम प्रबंधक नेहा भारत द्वारा महिलाओं/ पुरषों में जननांगों के आस पास होने वाली बीमारी एस टी आई/ एस टी डी की जानकारी और रोकथाम पर जानकारी दी गई जिले के लेखपाल (एड्स शाखा) के के थवाईत द्वारा एच आई व्ही /एड्स अधियम 2017 एवम सिंगल विण्डो पर छात्रों को जानकारी प्रदान की गई।

img 20241211 wa00577878636377861293270 Console Corptech

इस अवसर पर सूर्या नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य मंजू एम एल ,स्टॉफ देवेश सिंह राठौर, रंजू वर्मा मेंम सरस्वती बन्जी मेम की उपस्थिति में कॉलेज की छात्र छात्राओं को एड्स की जानकारी प्रदान की गई ,सूर्या कॉलेज का सहयोग प्राप्त हुआ।

Related Articles

Leave a Reply