Uncategorized

जय थवाईत पुनः नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए तैयार, कांग्रेस से टिकट की उम्मीद …

img 20250109 wa00462623086647306457473 Console Corptech

चांपा। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने आगामी चुनाव में पुनः मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है। बीते पांच वर्षों में उनके कार्यकाल के दौरान चांपा शहर में हुए विकास कार्यों को लेकर वे जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। जय थवाईत का कहना है कि यदि कांग्रेस पार्टी उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित करती है, तो वे पुनः नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने को तैयार हैं।

जय थवाईत के कार्यकाल के दौरान शहर में विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। कोरोना महामारी के दौरान भी उन्होंने नगरवासियों को हर संभव मदद पहुंचाई, जिसमें राशन वितरण और आपातकालीन सेवाएं प्रमुख रहीं। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में नगर के 27 वार्डों में मूलभूत सुविधाओं जैसे पानी, सड़क, नाली, और बिजली की समस्याओं का समाधान किया गया है।

चांपा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना भी उनके कार्यकाल की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह परियोजना लगभग पूरी हो चुकी है और इससे हसदेव नदी को प्रदूषण से मुक्त करने में मदद मिलेगी। जय थवाईत ने इस प्रोजेक्ट को पास कराने और प्रगति देने के लिए कांग्रेस सरकार के सहयोग से काफी मेहनत की।शहर में साफ-सफाई और धूल की समस्या को भी उनके नेतृत्व में प्राथमिकता दी गई। शहरवासियों का कहना है कि अब चांपा धूल मुक्त हो चुका है और साफ-सफाई की बुनियादी समस्याओं से भी राहत मिली है।

स्वच्छता सर्वेक्षण में चांपा नगर पालिका को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार, जय थवाईत के नेतृत्व में हासिल की बड़ी उपलब्धि –  नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत के नेतृत्व में चांपा नगर पालिका ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।बीते वर्ष दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा चांपा नगर पालिका को स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत पुरस्कार प्रदान किया गया। इस उपलब्धि ने न केवल नगरवासियों को गौरवान्वित किया है, बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य में भी चांपा का नाम रोशन किया है।पिछले वर्ष के स्वच्छता सर्वेक्षण में चांपा नगर पालिका ने सामाजिक गतिशीलता और संस्थागत विकास घटक में समग्र प्रदर्शन के लिए इंडिया स्तर पर द्वितीय स्थान और छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत के कुशल नेतृत्व और उनकी टीम के सतत प्रयासों का परिणाम है।जय थवाईत ने अपने कार्यकाल में साफ-सफाई को प्राथमिकता दी, जिसके तहत शहर में नियमित कचरा प्रबंधन, नालियों की सफाई, और स्वच्छता अभियान चलाए गए। नगरवासियों की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए।

इस पुरस्कार को प्राप्त करने के बाद जय थवाईत ने नगरवासियों और नगर पालिका की पूरी टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, यह पुरस्कार चांपा के सभी नागरिकों की मेहनत और स्वच्छता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम इसी तरह से मिलकर काम करते रहेंगे और चांपा को और अधिक स्वच्छ और विकसित बनाएंगे।यह उपलब्धि चांपा नगर पालिका के लिए एक बड़ी प्रेरणा है और इसे भविष्य में भी स्वच्छता और विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाए रखने के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करेगी।

Related Articles