Uncategorized

मीडिया के साथियों ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया समाज का संदेश – सनत राठौर …

🔴 कहा-स्व. रामकृष्ण राठौर चौक एवं दुर्गा दास राठौर चौक सहित सामाजिक भवन के लिए भूमि का आवंटन रही महत्वपूर्ण उपलब्धि। दक्षिणेश्वर काली दरबार जांजगीर में आयोजित कार्यक्रम को राठौर क्षत्रिय समाज के निवर्तमान अध्यक्ष ने किया संबोधित …

जांजगीर-चांपा। राठौर क्षत्रिय समाज के प्रादेशिक चुनाव अधिवेशन में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मीडिया के साथियों ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक समाज के संदेश को पहुंचाने का जो कार्य किया है, वह अत्यंत ही सराहनीय है। ये बातें राठौर क्षत्रिय समाज के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सनत राठौर ‘गुरूजी’ ने कही।

बुधवार को जिला मुख्यालय जांजगीर स्थित दक्षिणेश्वर काली दरबार के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निवर्तमान अध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि विगत दिनों संपन्न हुए राठौर क्षत्रिय समाज के प्रादेशिक चुनाव अधिवेशन में सभी का सहयोग सराहनीय रहा है। इस अधिवेशन को लेकर मीडिया ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक संदेश पहुंचने का अत्यंत ही सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने आगे कहा कि समाज को मीडिया से अत्यधिक उम्मीद रहती है क्योंकि, मीडिया सेतु का कार्य करता है। हमारे कार्यकाल के दौरान प्रथम विधायक स्व. रामकृष्ण राठौर के नाम पर चौक, दुर्गादास राठौर के नाम पर चौक, सामाजिक भवन के लिए खोखरा मोड़ में भूमि का आवंटन, पॉलिटेक्निक कॉलेज का स्व. रामकृष्ण राठौर के नाम पर नामकरण हमारी महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है। ये सभी कार्य समाज के प्रत्येक सदस्य के प्रयास से संभव हो सका है। उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश के अमरकंटक में वृहद सम्मेलन संपन्न हुआ, जो अपने आप में काफी महत्वपूर्ण रहा है। इसी तरह उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी धाम में राष्ट्रीय अधिवेशन का सफल क्रियान्वयन हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि रही है। राठौर क्षत्रिय समाज की नवगठित कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह 18 जनवरी 2026 को कोरबा में उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न होगा, जिसमें हम सभी की भागीदारी बढ़-चढ़ कर रहेगी। इससे पूर्व में 4 जनवरी 2026 को ग्राम खोखरा में स्व. चंद्रिका प्रसाद राठौर गुरुजी के सम्मान में महाकाली संगठन की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण एवं विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी की उपस्थिति अपेक्षित है। राठौर समाज के प्रदेश संयोजक केदार सिंह राठौर ने कहा कि जाज्वल्य देव की पावन धरा जांजगीर में संपन्न हुएराठौर क्षत्रिय सभा के प्रांतीय चुनाव अधिवेशन में केंद्रीय नेतृत्व, नियुक्त केंद्रीय पर्यवेक्षक, नगरीय निकायों के पदाधिकारीगण, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साहू, क्षेत्रीय विधायक ब्यास कश्यप, मीडिया के साथियों सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के अथक परिश्रम ने हमारी गरिमा पर चार चांद लगाया है। समाज के उत्थान के लिए आगे भी हम सब मिलजुल कर काम करते रहेंगे। इस अवसर पर राठौर क्षत्रिय समाज के मुख्य चुनाव पदाधिकारी गोवर्धन प्रसाद राठौर, प्रदेश संयोजक हनुमान सिंह राठौर, अश्वनी राठौर, पुरुषोत्तम राठौर, राजेंद्र राठौर, जय नारायण राठौर, वीरेंद्र राठौर, रंजीत राठौर, अमरीश सिंह राठौर, राजेश कुमार राठौर, विवेक राठौर सहित राठौर क्षत्रिय समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे