
चांपा। गर्मी के दिनों में जब तापमान बढ़ता है, तब न केवल मनुष्यों को बल्कि बेजुबान पशु-पक्षियों को भी पानी की सख्त जरूरत होती है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए बाजोरिया फाउंडेशन, चांपा (ओम सिटी) द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है।
फाउंडेशन के प्रतिनिधि शैलेश बाजोरिया ने बताया कि गर्मी में गौ सेवा एवं अन्य पशु-पक्षियों की सेवा के उद्देश्य से ‘कोटना’ (पत्थर अथवा सीमेंट से बने जल पात्र) का वितरण किया जा रहा है। यह सेवा हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर से प्रारंभ की गई है।उन्होंने बताया कि इस पहल के अंतर्गत इच्छुक लोग ओम सिटी स्थित वितरण केंद्र में प्रतिदिन रात्रि 7.30 बजे अपने आधार कार्ड के साथ आकर कोटना प्राप्त कर सकते हैं।
शैलेश बाजोरिया ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस नेक कार्य में अपना सहयोग दें और बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था कर पुण्य लाभ कमाएं। उन्होंने कहा कि गौ माता की सेवा करने का यह एक सरल और प्रभावी तरीका है जिसमें हर कोई अपनी भागीदारी निभा सकता है।बाजोरिया फाउंडेशन की यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम है, बल्कि यह समाज को करुणा और सेवा की भावना से जोड़ने वाला कार्य भी है।