छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

ठाकुर गुलजार सिंह व जनपद उपाध्यक्ष नम्रता राघवेंद्र नामदेव ने किया कोसमंदा में भूमिपूजन…

जांजगीर चांपा। कोसमन्दा के बसोड़ मुहल्ले में 5 लाख की लागत से बन रहे मंगल भवन का भूमिपूजन रविवार को महंत के जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर व जनपद बलौदा के उपाध्यक्ष नम्रता राघवेन्द्र नामदेव ने किया।

ज्ञात हो कि जांजगीर जिले के ग्राम पंचायत कोसमन्दा में बसोड़ समुदाय बड़ी संख्या में निवास करते करते है।ये अधिकांश गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हुवे खानाबदोश की जिंदगी निर्वाह करते है ।विधानसभा अध्यक्ष के कोसमन्दा आगमन पर इन लोगो के द्वारा सामुदायिक भवन की मांग किया गया था।जिस पर महंत जी तुरंत स्वीकार करते हुवे डी एम एफ मद से 5 लाख की भवन स्वीकृति दिलाई।जिस पर आज महंत जी जिला प्रतिनिधि गुलज़ार सिंह ठाकुर व जनपद उपाध्यक्ष नम्रता राघवेन्द्र नामदेव द्वारा भूमि पुजन किया गया।भुमि पूजन पर पहुंचे गुलजार सिंह को टाइल्स की आवश्यकता बताने पर गुलज़ार सिंह ठाकुर ने इंजीनियर को फोन कर स्टिमेट बना कर टी एस कराने के लिये बोला।इस अवसर पर सरपंच गजाधर कौशिक,जनपद सदस्य संजय रत्नाकर ,अध्यक्ष सुरेश यादव,सचिव संजोग बरेठ, ओमकार यादव,गुल्लू बसोर,नंद लाल बसोर, मैझला बसोर ,पंच पूरी राम कश्यप सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी व बसोड़ समुदाय के लोग उपस्थित थे।

Related Articles