शादी का वादा कर मुकर गया प्रेमी, चार माह से गर्भवती पीड़िता न्याय के लिए दर-दर लगा रही गुहार…
जांजगीर-चांपा। शादी का झांसा देकर पहले एक युवती की आबरू से खेला। फिर जेल से जमानत में रिहा होने के बाद आरोपी ने एक अन्य नाबालिग को न केवल अपने प्रेम जाल में फंसाया, बल्कि नोटरियल कर उससे शादी भी रचा ली। इधर, पहले मामले में लड़की चार माह की गर्भवती है। अब पीड़िता के समक्ष पेट में पल रहे बच्चे को लेकर परेशानी बढ़ गई है। पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।
पूरा मामला चांपा थाना क्षेत्र का है। पहले जहां संजू सूर्यवंशी के खिलाफ पीड़िता ने चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। लड़की का आरोप है कि संजू सूर्यवंशी ने उससे शादी का वादा करके उसकी आबरू से लगातार खेलता रहा। इस बीच जब युवती गर्भ से हो गई। उसने जब यह बात संजू सूर्यवंशी को बताते हुए शादी के लिए कहा, तो संजू सूर्यवंशी ने शादी से इंकार कर दिया। तब पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई। इधर, संजू सूर्यवंशी को जमानत मिल गई। पीड़ित युवती का आरोप है कि जमानत में रिहा होने के बाद संजू सूर्यवंशी ने फिर एक नाबालिग लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। इतना ही नहीं, उसने नाबालिग से बीते 30 मार्च को हुए आयोजित सामूहिक विवाह में शादी करने स्टाम्प पेपर में नोटरियल भी करा लिया, लेकिन सामूहिक विवाह स्थल में जाकर शादी नहीं की। पीड़िता का आरोप है कि संजू सूर्यवंशी ने उस नाबालिग से विवाह कर अपने साथ रख लिया है। इधर, पीड़िता चार माह से गर्भ में है। ऐसी स्थिति में पीड़िता बेहद परेशान इस बात से है, यदि वो बच्चे को जन्म देती है तो उसे पिता का नाम किसका दिया जाएगा। इस पूरे मामले में पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है।