Uncategorized

निरीक्षक और उप निरीक्षक के तबादले, साइबर प्रभारी हटाए गए …

img 20250324 wa00403824544090498009107 Console Corptech

चांपा। पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़े स्तर पर फेरबदल देखने को मिला है। एसपी कार्यालय द्वारा निरीक्षक और उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है। चांपा क्षेत्र में सट्टा मामले को लेकर हाल ही में हुए विवाद के बाद यह कदम उठाया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

मिली जानकारी के अनुसार, चांपा में सट्टा से जुड़े मामलों की जांच के दौरान साइबर टीम पर उठे सवालों के चलते साइबर प्रभारी को पद से हटा दिया गया है। इसके साथ ही शिकायतों में घिरे एक आरक्षक को भी लाइन अटैच करने की चर्चा है।

rajangupta Console Corptech

सट्टा विवाद के बाद कार्रवाईचांपा में सट्टा मामले को लेकर साइबर टीम की कार्रवाई पर सवाल खड़े हुए थे, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया। जांच के दौरान टीम के रवैये और कार्यशैली पर स्थानीय स्तर पर असंतोष जताया गया। शिकायतें एसपी कार्यालय तक पहुंचीं, जिसके बाद त्वरित निर्णय लेते हुए साइबर प्रभारी को हटाने का निर्णय लिया गया।

पुलिस विभाग में मंथन जारीतबादले के आदेश में उन अधिकारियों को प्राथमिकता दी गई है जिनकी कार्यशैली पर हाल के दिनों में सवाल उठे थे। विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल विभाग की छवि को सुधारने और पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

आगे की कार्रवाई की संभावना पुलिस प्रशासन से जुड़े सूत्र बताते हैं कि चांपा के सट्टा मामलों में और भी अधिकारियों की भूमिका की समीक्षा की जा रही है। आने वाले समय में और भी तबादले या अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।इस घटनाक्रम से यह स्पष्ट है कि पुलिस विभाग अपने अधिकारियों की जवाबदेही तय करने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए गंभीर कदम उठा रहा है।

Related Articles