छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

मोदी सरकार का यह बजट चुनावी बजट, महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए कुछ नहीं: राजेश अग्रवाल

जांजगीर चांपा। नगर पालिका चांपा के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद राजेश अग्रवाल ने यह कहते हुए केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए कहा कि महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए कोई ठोस प्रावधान नहीं किया गया।

उन्‍होंने कहा कि बजट में पेट्रोलियम उत्‍पादों और रूपए के मूल्‍य में गिरावट के बारे में कोई उल्‍लेख नहीं है साथ ही यह कहा है की किसानों, बेरोजगारों और व्‍यापारियों के लिए भी इस बजट में कुछ भी नहीं है, यह बजट पूर्ण रूप से चुनावी बजट है । राजेश अग्रवाल ने कहा है कि किसी भी प्रकार की टैक्‍स कटौती इतनी महंगाई मे बहुत जरूरी था । उन्‍होंने कहा कि बजट में मनरेगा, बेरोजगारी और मुद्रास्‍फीति का कोई उल्‍लेख नहीं है । वित्तमंत्री ने बजट में राज्‍यों के लिए योजनाएं घोषित की है, जबकि उन्होंने इस योजनाओं को राज्‍य सरकार से स्‍वयं व्‍यवस्‍था करने को कहा है, जो सही नही है।

Related Articles