छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

सिंधी अकादमी के डायरेक्टर अमर बजाज सहित समाज के अतिथियों का पूज्य सिंधी समाज चांपा ने किया भव्य स्वागत…

चांपा। छग शासन सिंधी अकादमी बोर्ड के डायरेक्टर अमर बजाज एवं बिलासपुर के शिव कुमार धामेचा अध्यक्ष पूज्य सिंधी महापंचायत, झामनदास चेतानी महामंत्री पूज्य सिंधी महापंचायत, अजीत थावरानी अध्यक्ष सिंधी युवक समिति हीरानंद छुगानी सचिव सिंधी युवक समिति का चांपा प्रथम आगमन हुआ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech


सर्वप्रथम समाज के सभी वरिष्ठ, युवा, बेरियर चौक में अतिथियों का स्वागत करने बाइक रैली में पहुँचे तत्पचात नगर भ्रमण करते हुए इष्टदेव झुलेलाल मंदिर, में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम स्थल पहुँचकर सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर भगवान झुलेलाल जी के तैल्य चित्र पर माला अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुवात की। संचालन कर रहे सुनील साधवानी ने सभी अतिथियों को मंच पर आमंत्रित किया। साथ मे नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, चन्दरमल माखीजा, मोहन भाईसाहब,अनिल मनवानी,मंच पर आसीन हुए मुखी दिलीप मिरचंदानी,मनोहर जेठानी होलाराम चंदनानी,सच्चानन्द साधवानी,मनोहर ख़ूबचन्दनी,राम ख़ूबवानी,सहित समाज के सभी लोगो ने मिलकर श्री फल, शाल, बुके, भेंटकर स्वागत किया
अमर बजाज, ने सभी उपस्थित समाज के लोगो से चेट्रीचण्ड महोत्सव, बड़े धूमधाम मनाने की बात कहते महिलाओं से भी निवेदन किया कि अपने बच्चों को अपनी भाषा, अपनी बोली, जरूर सिखाये सुनील साधवानी, दिलीप मीरचंदानी, मनोहर जेठानी, सुनील मनवानी, महेश वीरानी, अनिल मनवानी, जय थवाईत, प्रदीप नामदेव, अमरजीत सलूजा,ने भी सिंधी समाज, की प्रशंसा करते हुए अपने विचार रखे मोहन भाईसाहब ने पल्लव कर प्रार्थना की बिलासपुर से सभी अतिथियों ने मिलकर समाज की महिलाओं सहित उपस्थित समाज के लोगो को भगवान झुलेलाल, जी के फोटो वितरित किये। कार्यक्रम में मुखररूप से डायरेक्टर, अमर बजाज, शिवकुमार धमेचा, अजित थावरानी, झामनदास चेतानी, विजय चंदवानी, मुखी दिलीप मिरचंदानी, चन्दरमल माखीजा, सुनील साधवानी, नवीन थवानी, मोहन भाईसाहब, नगर पालिका चाम्पा के अध्यक्ष जय थवाईत, पूर्व. अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, सच्चानन्द साधवानी, मनोहर जेठानी, अनिल मनवानी, लद्धराम साधवानी, होलाराम चंदनानी, लक्ष्मण कृपलानी, राजेश लालवानी, राम खुबवानी, सुनील मनवानी, विक्की मनवानी, लक्ष्मण साधवानी, अजय वीरानी,मनोहर ख़ूबचंदानी, रवि भोजवानी,दिलीप जसवानी, मोहन गुलाबानी, रूपचंद साधवानी, अनिल जसवानी, लक्ष्मण गोदेजा, किशोर भावनानी, अमित साधवानी,नामामल जसवानी, राजकुमार भोजवानी सुरेश धमेचा, लालचन्द धमेचा, राजकुमार आहूजा, दीपक लालवानी, नरेश वासवानी, मनोज वीरानी, पी. सी. धमेचा, किशोर मनवानी, दीपक चंदनानी, मुकेश वाधवानी, सुमित ठवाणी, राहुल चंदवानी, आकाश भोजवानी, मुकेश साधवानी, कृष्णा साधवानी, अर्जुन साधवानी, सौरभ साधवानी, देव साधवानी, श्रीचंद गोदेजा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुलवंत सलूजा, सहित विवेक शर्मा, गौरव गुप्ता, बलराम पटेल, तिवारी,मीडिया से शैलेश शर्मा, सुशील शर्मा, सुधांशु द्विवेदी, राजीव मिश्रा, सी.जी. लाइव, से हरी अग्रवाल, महेंद्र देवांगन,लौह शिल्पकार बोर्ड उपाध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा,सोसायटी अध्यक्ष किशन सोनी, अमरजीत सलूजा, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू,पार्षद पुसऊ सिदार, नागेंद्र गुप्ता, तमिद्र देवांगन, उपकार सिंग ढिल्लो, गुलशन सोनी, मोहम्मद अली, अंजुम अंसारी,राजू महंत, सहित भारी संख्या में महिलाये, व बच्चे, उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन, सुनील साधवानी, आभार अनिल मनवानी,ने किया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles