Uncategorized

पार्षद नागेंद्र ने बीडीएम अस्पताल एवं बरपली स्कूल में वाटर कूलर प्रदान किया …

img 20240724 wa0019595227872225208453 Console Corptech

चांपा। पूर्व मंत्री लोकप्रिय जन नेता स्व. बिसाहू दास महंत जी की 46वी पुण्यतिथि शासकीय बिसाहू दास महंत चिकित्सालय में मनाई गई। जिसमें स्व. बिसाहूदास महंत के पुत्र राजेश महंत, पौत्र सूरज चरणदास महंत,सृजन राजेश महंत, श्रीमती श्रद्धा महंत ने स्वर्गीय महंत जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी और अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों को फल एवं ब्रेड का वितरण किया और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की कामना की। पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने मरीज एवं उनके परिजनों के लिए पार्षद निधि से शीतल पेय जल के लिए वाटर कूलर प्रदत्त किया एवं शासकीय बरपाली स्कूल में छात्र छात्राओं के लिए पार्षद निधि से वाटर कूलर दिया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles