Uncategorized

विशेष गहन पुनरीक्षण–2025: जिले में 6 लाख से अधिक मतदाता चिन्हांकित, 23 दिसंबर को प्रारंभिक सूची जारी …

जांजगीर-चांपा। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा मतदाता सूची को पूर्णतः शुद्ध एवं अद्यतन करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “विशेष गहन पुनरीक्षण–2025” कार्यक्रम के तहत आज गणना पत्र भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार सायं 04:00 बजे तक की स्थिति में जिले में व्यापक स्तर पर मतदाताओं का चिन्हांकन किया गया है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैटेगिरी–A (वे मतदाता जिनका नाम वर्ष 2003 एवं 2025 दोनों की मतदाता सूची में दर्ज है) में कुल 2,33,709, कैटेगिरी–B (जिनके माता या पिता का नाम वर्ष 2003 एवं 2025 की मतदाता सूची में दर्ज है) में कुल 3,76,592 तथा कैटेगिरी–C में कुल 29,054 मतदाताओं को चिन्हांकित किया गया है। इसी प्रकार अनकलेक्टेबल श्रेणी के अंतर्गत मृत्यु के 16,237, अनुपस्थित मतदाता के 10,295, स्थायी रूप से पलायित 28,569, पूर्व में अन्य स्थान पर पंजीकृत (डुप्लीकेट) 4,452 एवं अन्य श्रेणी में 149 मतदाताओं का चिन्हांकन करने की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है।उक्त आंकड़ों के आधार पर मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 23 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को किया जाएगा। कैटेगिरी–A एवं B में जोड़े गए मतदाताओं से गणना पत्र के साथ केवल वर्ष 2003 में दर्ज मतदाता का विवरण लिया गया है, इसके अतिरिक्त किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं रखी गई है।

वहीं कैटेगिरी–C में चिन्हांकित मतदाताओं को दावा-आपत्ति अवधि 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 के दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी अथवा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर आयोग द्वारा निर्धारित 13 वैध दस्तावेजों में से आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा जाएगा। प्रस्तुत दस्तावेजों के परीक्षण उपरांत मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने संबंधी अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

समस्त प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 (शनिवार) को किया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय-सीमा में दावा-आपत्ति दर्ज कर अपनी प्रविष्टियों का सत्यापन सुनिश्चित करें, ताकि मतदाता सूची त्रुटिरहित एवं पारदर्शी बन सके।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे