Uncategorized

नायक मेटरनिटी एंड सर्जिकल सेंटर चांपा में व्यावसायिक पाठ्यक्रम हेल्थ केयर के तहत इंटर्नशिप आयोजित …

img 20240430 wa0026657505164289518954 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। राज्य माध्यमिक शिक्षा मिशन के निर्देशानुसार नवीन व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत अध्धयनरत नियमित छात्र छात्राओं का 10 दिवसीय इंटर्नशिप करने का नियम है। जिसके अंतर्गत नगर के श्रेष्ठतम शिक्षा संस्थान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चांपा में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम के प्रशिक्षक मनोज बघेल के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में व्यावसायिक पाठ्यक्रम चांपा में अध्यनरत हेल्थ केयर पाठ्यक्रम के नियमित छात्र छात्राओं को नायक मेटरनिटी एंड सर्जिकल हॉस्पिटल चांपा में दिनांक 19.04.2024से 29.04.2024 तक 10 दिवसीय इंटर्नशिप प्रशिक्षण कराया गया। जहां अस्पताल में अनुभवी चिकित्सकों के टीम द्वारा बच्चों को स्वास्थ,सुरक्षा बीमारियों से बचाव, विभिन्न बीमारियों के लक्षण व ईलाज,आवश्यक उपकरणों, आपरेशन थियेटर के संबंध में विस्तृत सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी अत्यंत रोचक तरीके से अवगत कराया गया। हास्पिटल के संस्थापक संचालक ख्यातिलब्ध डॉ जी के नायक ने व्यावसायिक शिक्षा अन्तर्गत हेल्थ केयर पाठ्यक्रम के इंटर्नशीप में प्रशिक्षण लेने आये सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सफल इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए बधाई दी। संस्था के प्राचार्य निखिल मसीह ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान किया।
हेल्थ केयर प्रशिक्षक मनोज बघेल ने दस दिवसीय इंटर्नशिप प्रशिक्षण के संबंध में बताया कि हेल्थ केयर व्यावसायिक पाठ्यक्रम शासन की महत्वपूर्ण शिक्षा योजना है जिसमें छात्र-छात्राओं को मेडिकल और स्वास्थ्य सेक्टर में कैरियर के लिए तैयार करता है। यह पाठ्यक्रम छात्रों को विभिन्न डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, और डिग्री कोर्सों के माध्यम से चिकित्सा, प्रबंधन और अन्य संबंधित क्षेत्रो में प्रशिक्षित करता है। ये कोर्सेज छात्रों को उनके क्षेत्र में काम करने के लिए आवश्यक कौशलों को सिखाते हैं।
नायक मेटरनिटी एंड सर्जिकल हॉस्पिटल में 10 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में हास्पिटल के समस्त चिकित्सक स्टाफ, कर्मचारीगण, संस्था के उप प्राचार्य रमाकांत साव,कुशल प्रशिक्षक मनोज बघेल,संस्था के व्यावसायिक शिक्षक रविंद्र द्विवेदी, एवं विद्यालय स्टाफ का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles