Uncategorized

चोर और खरीददार को पुलिस ने पकड़ा,जेल दाखिल …

img 20240610 wa00563136339967294057677 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देश में जिले में लगातार चोरी पर रोक लगाने विशेष अभियान चलाया जा रहा है।जिला पुलिस द्वारा चोरी पर रोक लगाने सभी थाना प्रभारियों द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है।इसी क्रम में जांजगीर क्षेत्र में अलग अलग स्थानों में हुए चोरी का आरोपी एवं खरीदार को पकड़ने में सफलता मिली है।आरोपियों के कब्जे से सोना का गला हुआ टुकड़ा वजन 90 ग्राम एवं चांदी का गला हुआ टुकड़ा वजन 160 ग्राम जुमला किमती 08 लाख रूपया एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल किमती 50000/ रूपया बरामद किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राज कुमार तिवारी निवासी वार्ड क्र 19 आईबी रेस्ट के पिछे जांजगीर थाना जांजगीर 2 मई को घर में ताला बंद कर परिवार के साथ कोरबा चले गया था जो 3 मई के सुबह करीब 09.00 बजे वापस घर आया तो देखा घर के सामने वाला दरवाजा को ताला टूटा हुआ था अलमारी खूला हुआ था अलमारी में रखा हुआ सोना, चांदी को जेवर एंव नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया प्रार्थी कि रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

इसी प्रकार प्रार्थी राजू प्रधान निवासी वार्ड क्र 22 भाठापारा जांजगीर थाना जांजगीर का  21 मई को अपने परिवार के साथ परिवारिक कार्यक्रम में सक्ती गया हुआ था जो दिनांक जो 24 मई के सुबह करीब 08.00 बजे वापस घर आया तो देखा मेन डोर ताला टूटा हुआ था घर अंदर जाकर देखा तो तीन अलमारी टूटी हुई थी अलमारी में रखा हुआ सोना, चांदी को जेवर एंव नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

इसी प्रकार प्रार्थी कलीराम लदेर निवासी वार्ड क्र 21 खड़पड़ी पारा जांजगीर दिनांक 23.05.24 को शाम के समय प्रार्थी ग्राम तेन्दुभाठा शादी कार्यक्रम में गया हुआ था जो दिनांक जो दिनांक 24.05.024 के सुबह करीब 10.30 बजे वापस घर आया तो देखा घर का दरवाजा को ताला टूटा हुआ था घर अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखा हुआ सोना चांदी को जेवर एंव नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट पर अपराध 456/2024 धारा 457,380 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

थाना जांजगीर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सेल जांजगीर को मामले के अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर गिरफ्तार करने सख्त निर्देश देने पश्चात साइबर सेल द्वारा घटना स्थल की निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान आस-पास के सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से चेक किया जा रहा था इसी दौरान मुखबीर सूचना मिला कि आरोपी सुरेश महाना निवासी पुसीर जिला रायगढ़ द्वारा जांजगीर क्षेत्र में घुम घुम कर चोरी किया गया है कि सूचना पर विवेक शुक्ला  पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में साइबर सेल जांजगीर तथा थाना जांजगीर की सँयुक्त टीम गठीत कर तत्काल टीम रवाना होकर मुखबीर के बताये स्थान मे जाकर को आरोपी सुरेश महाना निवासी पुसौर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके व कडाई से पूछताछ करने जुर्म स्वीकर किये जाने पर मेमोरण्डम कथन में उड़िसा से चोरी किये मोटर सायकल में आकर जांजगीर के अलग अलग जगह में रात्रि में सोने चांदी के जेवर व नगदी रकम को चोरी करना तथा चोरी किये नगदी रकम को जुआ खेल कर हार गया, और सोने चांदी के जेवर को गांधी चौक बलौदाबाजार निवासी राजकुमार सोनी के पास बिक्री कर देना तथा कुछ सोने को एक और अन्य व्यक्ति को बिक्री करना बताया है। कुछ सोने चांदी के जेवर को गला कर अपने पास रखा जो आरोपी के पास रखे गले हुये सोने एवं चांदी के जेवर को पेश करने तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को बरामद किया गया है।

विवेचना दौरान आरोपी सुरेश महाना निवासी पुसौर थाना पुसौर जिला रायगढ़। राज कुमार सोनी निवासी गांधी चौक बलौदा बाजार थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के विरुध्द धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 411,34 भादवि जोड़ी गई है, प्रकरण की विवेचना जारी है।

उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुर्रे, संगम राम निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक पारस पटेल, साइबर सेल से सउनि राम प्रसाद बघेल, प्रधान आर मनोज तिग्गा, आर. गिरीश कश्यप, रोहित कहरा, आनंद सिंह, अर्जुन यादव थाना जांजगीर से सउनि संजय शर्मा, प्रधान आर आलोक शर्मा, अवधेश तिवारी, आर इश्वरी राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles