छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाधार्मिक

छतदार चबूतरा निर्माण का नपाध्यक्ष जय थवाईत सहित जनप्रतिनिधियों ने किया भूमिपूजन …

चांपा। नगापालिका क्षेत्र में लगातार विकास का कार्य हो रहा है।इसी कड़ी में आज वार्ड नंबर 13 में ठकुराईन दाई मंदिर में छतदार चबूतरा निर्माण 7 लाख 28 हजार रुपये की लागत से होगा जिसका भूमिपूजन नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत, नपा उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन एवं पार्षद अनिल रात्रे के द्वारा किया गया।इस अवसर पर नपाध्यक्ष जय थवाईत ने नपा ठेकेदार और इंजीनियर को कार्यो में गुणवत्ता को प्रमुखता से ध्यान देने की बात कही और जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने को कहाइस अवसर पर नपाध्यक्ष जय थवाईत,नगर पालिका उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, पार्षद अनिल रात्रे,नपा अधिकारी-कर्मचारी सहित ठेकेदार एवं वार्डवाशी उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech
IMG 20230911 WA0019 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles