Uncategorized

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद पर भर्ती हेतु 18 जुलाई तक दावा …

images283293842306471608752275 Console Corptech

जांजगीर-चांपाएकीकृत बाल विकास परियोजना बम्हनीडीह अंतर्गत रेल्वेकालोनी 01, महादेव 02, महादेव 01, गुरुनानक केंन्द्र 01, गुरुनानक केंन्द्र 02, रेल्वेकालोनी केंन्द्र 02, नोहरलाल केंन्द्र, 02, गौशाला केंन्द्र 02, बेल्दारपारा केंन्द्र 04, तपसीबाबा केंन्द्र 01, शहीद स्मारक केंन्द्र 01, रेल्वे स्टेशन केंन्द्र 02 सारागांव 06 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पद पूर्ति हेतु मूल्यांकन समिति द्वारा प्रथम (प्रावधिक) योग्यता सूची जारी किया गया है। जारी सूची के अनुसार हितग्राही आवेदिका, पक्षकारों के इस संबंध में सप्रमाण दावा आपत्ति 18 जुलाई 2024 तक कार्यालीयन समय में आमंत्रित है।दावा आपत्ति एकीकृत बाल विकास परियोजना बम्हनीडीह में लिखित में स्वंय उपस्थित होकर प्रस्तुत किए जा सकते है। नियत तिथि उपरांत प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नही किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बम्हनीडीह से संपर्क किया जा सकता है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

rajangupta Console Corptech

Related Articles